तेजी से कोरोना की जकड़ में आ रहे स्टूडेंट्स, अब इस स्कूल के बच्चें निकले पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 12:16 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): तीसरी लहर से पहले ही कोरोना स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को अपनी जकड़ में ले रहा है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स अजनाला की 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव विद्यार्थियों के संपर्क में आए 200 के करीब छात्राओं के जहां टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं वहीं 14 दिनों के लिए स्कूल को बंद करने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा रामदास ब्लॉक का भी एक विद्यार्थी पॉजिटिव आया है। सरकारी अस्पताल अजनाला के एस.एम.ओ. डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि विद्यार्थियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव विद्यार्थियों पर खास नजर रखी जा रही है। इसके अलावा जो विद्यार्थी संपर्क में आए हैं उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इस संबंधी शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News