गर्ल्स हॉस्टल की लिफ्ट में फंसीं छात्राएं, यूनिवर्सिटी में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क/चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सोमवार उस समय हड़कंप मच गया, जब यूनिवर्सिटी के एक गर्ल्स हॉस्टल की लिफ्ट अचानक खराब हो गई और दो छात्राएं उसके अंदर फंस गईं। करीब आधे घंटे तक दोनों छात्राएं लिफ्ट में कैद रहीं और घबराहट व घुटन के कारण लगातार मदद के लिए चिल्लाती रहीं। जानकारी के मुताबिक, घटना हॉस्टल नंबर-3 (सरोजिनी हाल) की है। छात्राएं जैसे ही लिफ्ट का इस्तेमाल कर रही थीं, अचानक बीच में ही लिफ्ट रुक गई और अंदर अंधेरा छा गया। अचानक हुई इस घटना से छात्राएं घबरा गईं और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।
पीड़ित छात्राओं ने अपने मोबाइल से हॉस्टल अधिकारियों व संबंधित स्टाफ को फोन किया, लेकिन शुरुआती समय में कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके चलते उनकी दहशत और बढ़ गई। छात्राओं के अनुसार, लिफ्ट के अंदर ऑक्सीजन की कमी और घुटन जैसी स्थिति बनने लगी थी। करीब आधे घंटे तक परेशान होने के बाद आखिरकार अन्य छात्राओं और स्टाफ को इस घटना की जानकारी लगी। तत्पश्चात मौके पर पहुंची टीम ने मशक्कत कर लिफ्ट को खोला और फंसी हुई छात्राओं को बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद छात्राएं बेहद डरी और सहमी हुई थीं।