बड़ी खबर: पंजाबी यूनिवर्सिटी में कांग्रेसी नेताओं की Entry पर स्टूडेंट्स ने लगाई पाबंधी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 04:29 PM (IST)

पटियाला (राजेश शर्मा पंजोला/ अशोक अत्तरी): आज चार जत्थेबंदी पी.ऐस.यू., ए.आई.ऐस.ऐफ., ऐस.ऐफ.आई. और डी.ऐस.ओ. के विद्यार्थी मोर्चे की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में फीस को बढ़ाने के खिलाफ एक रैली की गई। इस विरोध में उस समय नया मोड़ आया जब विद्यार्थी जत्थेबंदियों के नेतत्व के अंतर्गत स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में कांग्रेसी नेताओं के दाख़िले पर पाबंदी लगा दी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में फीस बढ़ाने और सरकार की तरफ से अनुदान देने में की जा रही टालमटोल पर अब रोष बढ़ता जा रहा है। फिलहाल इस मामले को शांत करने में यूनिवर्सिटी प्रशासन जुटा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News