कनाडा जाने की चाहत रखने वाले छात्रों को लग सकता है बड़ा झटका! जानें क्यों...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 08:56 PM (IST)

जालंधरः पंजाब से कनाडा जाने वाले छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज-कल अधिकतर युवा विदेशों की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं पंजाब के अधिकतर नौजवान कनाडा जाने के चाहवान हैं जो अपनी मूल शिक्षा ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए स्टडी वीज़ा पर विदेश जाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। लेकिन पंजाब से बड़ी तादाद में युवाओं के कनाडा जाने के कारण कई तरह की समस्याएं सामने आने लगी हैं। दरअसल, कनाडा के मंत्री शॉन फ्रेजर द्वारा दिए गए संकेत से पंजाब में हड़कंप मच गया है।

मंत्री शॉन फ्रेजर ने कहा है कि ट्रूडो सरकार को स्टडी वीजा का मूल्यांकन करने की ज़रूरत है और इस विषय पर गंभीरता से विचार विमर्श कर गिनती सीमित की जा सकती है। साथ ही मंत्री फ्रेजर ने बताया कि कनाडा में छात्रों की बड़ी संख्या में आमद के कारण ज़मीन की कीमतों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में भारतीयों का कनाडा जाने का सपना केवल सपना ही रह जाएगा। कनाडा में रहने के लिए लोगों को स्थान नहीं मिल रहा है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए यह देश विदेशी छात्रों की संख्या पर अंकुश लगाने की तैयारी में है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News