पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, एक करोड हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 05:24 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार ) : स्पेशल टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर गुरनेक सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर नशा सप्लाई करने जा रहे 2 कथित नशा तस्करों को 219 ग्राम हेरोइन और एक छोटे कंप्यूटराइज कंडे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते उप कप्तान पुलिस राजबीर सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर गुरनेक सिंह को यह सूचना मिली थी कि सुखचैन सिंह उर्फ चैनी पुत्र सिकंदर सिंह वासी बक्खू शाह और राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र जसवंत सिंह वापी वासी मुंबोके हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं जो इस समय भी एक मोटरसाइकिल पर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे हैं तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नामजद व्यक्तियों को काबू किया गया जिनसे तलाशी लेने पर 219 ग्राम हीरोइन और एक छोटा कंप्यूटर कंडा बरामद हुआ है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए कथित नशा तस्करों के खिलाफ थाना एसटीएफ एसएएस नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अदालत में पेश करके इनका पुलिस रिमांड लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ साढ़े 9 लाख रुपए बताई जाती है।