सुच्चा सिंह लंगाह ने श्री अकाल तख्त साहिब पर सौंपा माफीनामा

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 03:39 PM (IST)

अमृतसर(अनजान) : दुष्कर्म के आरोप में पूर्व मंत्री और शिरोमणि कमेटी मैंबर सुच्चा सिंह लंगाह को अदालत द्वारा बरी कर दिया गया था, लेकिन श्री अकाल तख्त साहिब से अभी माफी बाकी है। इसलिए लंगाह श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में माफीनामा लेकर उपस्थित हुए।

उनके साथ शिरोमणि कमेटी मैंबर रत्न सिंह, श्री दरबार साहिब के एडिशनल मैनेजर परमजीत सिंह के अलावा करीब 15 समर्थक थे। उन्होंने माफीनामा सचिवालय में गुरिन्दर सिंह रिकार्ड कीपर को दिया और कहा कि सदा श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित रहे हैं और रहेंगे, साथ ही गुरु की शरण में जीवन व्यतीत करेंगे। सिख संगत की भावनाओं के साथ होगा फैसला : इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सुच्चा सिंह लंगाह आए थे, परन्तु जो भी फैसला करना है वह सिख संगत की भावनाओं और राय के साथ करना है। मैंने खुद कोई फैसला नहीं करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News