खेत में लगी अचानक आग, इतने एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 02:19 PM (IST)

तपा मंडी (मेशी) : स्थानीय बरनाला बठिंडा मार्ग पर डी.एस.पी. कार्यालय के पास खड़ी एक सूखी गेहूं की फसल में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार जैलदार जसविंदर सिंह के खेत में 3 एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित किसान ने बताया कि इसका मुख्य कारण बिजली के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलना था। साथ ही बिजली का ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया।

आग लगने दौरान किसानों ने अपने साधनों के साथ गेहूं की बाकी फसल को बचाने के लिए पानी की टंकियों का उपयोग करके आग पर काबू पाया। एक बड़ी बात यह रही कि किसानों ने आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया। अगर यह आग भयानक रूप धारन कर लेती तो आसपास के खेतों को बड़ा नुकसान हो सकता था। बिजली बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान ने कहा कि ट्रांसपोर्ट से निकली चिंगारी से गेहूं में आग लगी है जिसके लिए बिजली बोर्ड मुआवजा देने का हकदार है। किसान ने कहा कि आग से उसकी 3 एकड़ की फसल नष्ट हो गई है और अन्य किसानों ने यह भी मांग की है कि फायर ब्रिगेड को तापा में स्थानांतरित किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News