गन्ना किसान फिर से बजा सकते हैं आंदोलन का बिगुल, बुलाई अहम मीटिंग
punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 11:06 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से गन्ना किसानों संबंधी अपनाए जा रहे रवैये को लेकर किसानों में भारी रोष की लहर पाई जा रही है। जिसके बाद किसानों द्वारा सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि पंजाब सरकार किसानों के साथ किए अपने वायदों से पूरी तरह मुकर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसानों के साथ सरकार का यह रवैया बर्दाश्त की हद से परे है।
फगवाड़ा में बने हालातों को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से गन्ना किसानों के हक में कोई उचित कदम न उठाए गए तो फगवाड़ा में एक बार फिर बड़े स्तर पर किसान आंदोलन देखने को मिल सकता है। इसी कड़ी के तहत किसान नेताओं ने 16 सितंबर से गुरुद्वारा सुखचैनआना साहब में समूह किसान संगठनों की अहम बैठक सुबह 11 बजे बुलाई है, जिसमें किसी बड़े ऐलान होने की संभावना है।