मामूली तकरार के बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट और खुद खाया जहर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:09 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी,गोयल):गांव चन्नवाल में एक पति ने अपनी पत्नी का कत्ल कर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार मक्खन सिंह का अपनी पत्नी कर्मजीत कौर के साथ घरेलू झगड़ा चलता रहता था। उनकी सोमवार को भी किसी बात को लेकर आपस में तकरार हो गई तथा गुस्से में आकर अपने पत्नी के सिर पर रॉड से हमला कर दिया तथा खुद जहरीली चीज निगल ली।
जैसे ही आसपास के लोगों ने पता चला तो वे दोनों को उठाकर बरनाला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया तथा मक्खन सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटियाला रैफर कर दिया जहां उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।