BJP नेता द्वारा आत्महत्या का मामला, चौकी इंचार्ज सहित 6 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 10:17 AM (IST)

जीरकपुर (गुरप्रीत): बलटाना में भाजपा नेता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में जीरकपुर पुलिस ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक के दो पेज के सुसाइड नोट में बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप थे। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को त्रिवेदी कैंप निवासी वकील दीपक कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। उसके पास से बरामद सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया था कि उसकी तरफ से लीज पर लिए होटल के पार्टनरों ने उसकी चैकबुक चोरी कर उसमें साढ़े 6 लाख रुपए की राशि भरकर बैंक से चैक बाऊंस करवाकर उसकी झूठी शिकायत बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह को दे दी। 

इसके बाद उसे रोजाना चौकी में बुलाकर जलील किया जा रहा था जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। उसने सुसाइड नोट में बलटाना चौकी इंचार्ज समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

सुसाइड नोट में लिखे 6 नामों में बलटाना चौकी इंचार्ज एस.आई. कुलवंत सिंह, दविंदर सिंह राणा, प्रेम मनोचा, मनी गुप्ता, कुलवंत सिंह, रवि अरोड़ा, विपिन छाबड़ा शामिल थे, जिनके खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है। बलटाना चौकी इंचार्ज एस.आई. कुलवंत सिंह को लाइन हाजिर कर डिपार्टमैंटल इंक्वायरी शुरू कर दी गई है। इस मामले के सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News