पूर्व पार्षद सुशील कालिया विक्की का सुसाइड नोट आया सामने, पूर्व विधायक सहित AAP नेता पर लगाए आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 08:30 PM (IST)

जालंधर (खुराना): कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुशील कालिया विक्की मौत होने बात उनका सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें उन्होंने पूर्व विधायक भाजपा के.डी. भंडारी उन्हें बहुत परेशान करने के आरोप लगाए हैं। के.डी. भंडारी के परेशान करने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता राज कुमार शर्मा उसकी पत्नी अंजु शर्मा व बेटे अकाश शर्मा से बात की उनकी मदद करें। इस पर अकाश शर्मा ने अपने पिता राज कुमार शर्मा से बात करवाई। पहले राज कुमार ने पार्षद सुशील विक्की से बहुत कुछ सुनाया उसके कहा कि पुलिस व जज उनके जेब में रहते हैं। इस काम को करवाने के लिए 20 लाख रुपए देने होंगे।
जब सुशील ने पूछा 20 लाख किस लिए तो उन्होंने कहा कि 15 लाख तो पुलिस व जज देने होंगे। इसके अलावा कुछ और लोग जिनमें भूषण लूथरा, जतिंदर चोपड़ा व उसका बेटा गिन्नी चोपड़ा, राजन शर्मा व उसकी बेटी र्कीतिका व अन्य कईयों के नाम सामने आए हैं।
के.डी. भंडारी ने आरोपों बताया बेबुनियाद
इस संबंध में जब पूर्व विधायक के.डी. भंडारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जो गबन हुआ था उस संबंध में प्रशासन को शिकायत दी थी। डी.सी. द्वारा ए.डी.सी. के नेतृत्व में कमेटी बनाकर इस शिकायत की जांच करवाई गई जिसमें उनके द्वारा विक्की कालिया पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए। इसी के आधार पर 6 एफ.आई.आर. दर्ज हुई हैं। भंडारी ने यह भी कहा कि पिछले 5 साल से न तो वह कभी विक्की कालिया मिले हैं और नही कभी उनसे फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि जो परेशान करने के उन पर आरोप लगाए जा रहे है वह बेबुनियाद है।
गौरतलब है कि पूर्व पार्षद सुशील कालिया विक्की ने आज बाद दोपहर कोई जहरीली वस्तु निगल ली थी जिसके कारण उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत काफी गंभीर होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
आपको बता दें विक्की कालिया का नाम विधायक बावा हैनरी द्वारा दी गई 50 लाख रुपए की ग्रांट के मामले में आया था। इस मामले में उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी पुलिस केस दर्ज हैं । विक्की कालिया को तो हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी परंतु उनके बेटे अंशुमन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने भी रद्द कर दिया है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति