नशे को लेकर सुखबीर बादल का पंजाब सरकार पर हमला, कहा-आप विधायक बिकवा रहे नशा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 11:00 PM (IST)

खन्ना : राज्य में बिक रहे चिट्टे को लेकर सुखबीर बादल का पंजाब सरकार पर बड़ा हमला सामने आया है। सुखबीर ने कहा कि आप विधायक की छत्रछाया में नशे के कारोबार राज्य में फलफूल रहा है। गांव ईसड़ू में शहीद करनैल सिंह की याद में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से संयुक्त शहीदी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें सुखबीर बादल ने कहा- विपक्ष पंजाब के लोगों को वोटों के समय गुमराह करती हैं। उन्होंने कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने झूठी शपथ लेकर वोटें बटोरीं और इस बार आप सरकार ऐसा कर रही है। सुखबीर ने कहा कि राज्य में पहले भी हालात बदत्तर थे, लेकिन आप सरकार के आने के बाद पंजाब के हालात और भी बदत्तर हो गए हैं। आप के विधायक खुद नशा बिका रहे हैं।