डिप्टी CM पद को लेकर सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:55 PM (IST)

जालंधर (राहुल): 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी करते हुए अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अहम ऐलान करते हुए कहा है कि यदि 2022 में अकाली दल बादल की सरकार बनती है तो पार्टी का उपमुख्य मंत्री दलित चेहरा होगा। 

सुखबीर बादल आज डा. अम्बेडकर के जन्म दिवस के मौके पर जालंधर पहुंचे हुए थे। इसके अलावा अकाली दल के प्रधान ने यह भी ऐलान किया कि अकाली दल की सरकार बनने पर हम डा. अम्बेडकर के नाम पर पंजाब में एक विशाल यूनिवर्सिटी बनाएंगे। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव गठजोड़ के तहत लड़ी जा सकतीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कुछ राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है और आने वाले दिनों में सब कुछ साफ़ हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News