सुखबीर बादल ने धोखाधड़ी के आरोप में अमित रतन को पार्टी से किया निष्कासित

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 05:54 PM (IST)

चंडीगढ़: शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बठिंडा के पार्टी नेता अमित रतन को धोखाधड़ी के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। 

ठगी के आरोप लगने के बाद सुखबीर बादल ने अमित रतन को पार्टी से निकाला

मिली जानकारी के मुताबिक शिअद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि कुछ लोगों ने रतन के खिलाफ शिकायत की थी कि उसने बिजनैस का मौका देने के नाम पर धोखाधड़ी की थी। सच्चाई का पता लगाने वाली कमेटी ने विस्तृत जांच के बाद अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी जिसमें अमित पर लगाए गए आरोप सही निकले और अमित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की। अमित रतन के अनैतिक रवैये पर कड़ा नोटिस लेते हुए पार्टी ने उसे पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।

Education minister Daljit Singh Cheema drops for surprise check at ...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News