सुखबीर बादल ने सभी उम्मीदवारों से की मीटिंग, सीटें जीतने को लेकर किया यह दावा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 08:11 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर, परमीत) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आज पटियाला जिले के सभी उम्मीदवारों से पटियाला के एक होटल में मुलाकात की। इस बैठक में अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक घंटे तक जिले की सभी सीटों का विश्लेषण किया। अकाली दल अध्यक्ष ने इस बार बैठक से पहले स्पष्ट बहुमत का दावा किया था। इस बैठक में हलका समाना से प्रत्याशी एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरजीत सिंह रखड़ा, पटियाला शहरी उम्मीदवार एवं शहरी अध्यक्ष हरपाल जुनेजा, राजपुरा से प्रत्याशी चरणजीत सिंह बराड़, हलका सनौर से प्रत्याशी हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा, पटियाला ग्रामीण से प्रत्याशी जसपाल सिंह बिट्टू चट्ठा व विक्रम चौहान नाभा प्रत्याशी कबीर दास के पुत्र और युवा अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।
अकाली दल के अध्यक्ष ने सभी उम्मीदवारों से रिपोर्ट ली और संवेदना व्यक्त की। पटियाला जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में अकाली दल के पास सिर्फ सनौर सीट थी, जहां से विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा जीते थे और इस बार अकाली दल 5 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहा है। जिले में अकाली दल की बेहतर स्थिति को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल इस बार जिले पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। पटियाला जिले में इस बार अकाली दल ने बड़े चेहरों पर दाव लगाया है। इनमें घनौर से शिरोमणि अकाली दल के धाकड़ नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, समाना से जिलाध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, राजपुरा व हरपाल से पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के ओ.एस.डी. चरणजीत सिंह बराड़ तथा पटियाला शहर अध्यक्ष हरपाल जुनेजा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी को इस बार पटियाला से कई सीटें जीतने की उम्मीद है जिसके चलते पार्टी अध्यक्ष पटियाला जिले पर खास ध्यान दे रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here