यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर सुखबीर बादल ने विदेश मंत्री से किया यह अनुरोध
punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 04:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सुखबीर बादल ने इस संबंध में अपने फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तुरंत भारत भेजने का अनुरोध किया गया है।
सुखबीर बादल ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों, विशेषकर यूक्रेन में फंसे सैकड़ों पंजाबी युवाओं को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करता हूं, जिन्होंने रूस द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद से दुखद संदेश भेजे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि "हवाई यात्रा का प्रबंध करके सभी भारतीयों को तुरंत भारत लाया जाए।"
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने 24 फरवरी को नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को कहा गया है कि यूक्रेन में वर्तमान की मौजूदा स्थिति डांवाडोल है तथा उन्होंने कहा कि कृपया शांत रहें और जहां भी हों सुरक्षित रहें। यूक्रेन के कई शहरों में धमाकों की खबर है। काला सागर के पास ओडेसा में 2 शक्तिशाली विस्फोट हुए हैं। राजधानी कीव में भी 2 जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रामाटोरस्क, ब्रेडयांसक तथा निकोलेव शहरों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here