मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर सुखबीर बादल ने उठाए सवाल, Tweet कर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 02:02 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य में आम आदमी पार्टी के क्लीनिकों को लेकर पंजाब सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लीनिक में न डॉक्टर हैं, न दवा और न ही लैब टेस्ट किए जा रहे है।
सुखबीर बादल ने कहा कि अगर मोहल्ला क्लीनिकों में ऐसे हालात हैं तो अकाली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा केंद्रों को बंद करके 25-25 लाख रुपए का रंग रोगन (प्रति क्लिनिक) और 50 करोड़ का देश-भर में विज्ञापन क्यों? उन्होंने कहा कि सुना है भगवंत मान सरकार स्कूलों पर भी ऐसा काम करने जा रही है।