बिक्रम मजीठिया को मिलने पटियाला जेल पहुंचे सुखबीर व हरसिमरत बादल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 03:03 PM (IST)

पटियाला : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पटियाला जेल में बंद अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ मुलाकात करने पहुंचे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बिक्रम सिंह मजीठिया का आज जन्मदिन है। इस दौरान बड़ी संख्या में अकाली दल वर्कर पटियाला जेल के बाहर मौजूद थे। सुखबीर बादल ने अकाली वर्करों की मजीठिया के साथ मुलाकात न करने देने के चलते कांग्रेस पर निशाना साधा है। सुखबीर बादल ने कहा कि मुलाकात एक हक है कांग्रसे जानबूझ कर अकाली वर्करों को परेशान कर रही है।
यह भी पढ़ें : बड़ी वारदातः Restaurant में व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सारी पार्टी बिक्रम मजीठिया के साथ खड़ी है। मजीठिया पर झूठा केस किया गया है। उन्होंने कहा इस बार अकाली दल 80 सीटों से सरकार बनाएगी। यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर उन्होंने केंद्र से अपील की है कि पंजाबियों को जल्द वापस लाया जाए। यूक्रेन बार्डर पर भारतियों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें : नाजायज संबंधों ने उजाड़ा परिवार, विदेश से लौटे नौजवान ने उठाया खौफनाक कदम
आपको बता दें कि बड़ी संख्या में अकाली नेता रोज मजीठिया को मिलने पहुंच रहे हैं। अकाली नेताओं का रोज ही जेल के बाहर जमावड़ा लगा होता है। जेल के बाहर पुड्डा ग्राउंड में पके टैंट लगा दिए गए हैं और रोजाना जिले की लीडरशिप ड्यूटी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कबड्डी मैच खत्म होने के बाद इंटरनैशनल खिलाड़ी पर हमला, ताबड़तोड़ मारी गोलियां
गौरतलब है कि मजीठिया पिछले 5 दिनों से केंद्रीय जेल पटियाला में बंद हैं और मोहाली की अदालत की तरफ से उनकी जमानत की अर्जी को रद्द कर दिया गया है। अब मजीठिया जमानत के लिए माननीय हाईकोर्ट में अर्जी लगाएंगे। मजीठिया ने माननीय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई राहत के बाद खुद जा कर मोहाली की अदालत में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद वह केंद्रीय जेल पटियाला में बंद हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here