पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, Sukhbir Badal ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 06:00 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सुखबीर बादल ने अपना इस्तीफा वर्किंग कमेटी को सौंप दिया है। उक्त जानकारी दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुखबीर बादल को तनखैया करार दिया गया है, लेकिन फैसला आने से पहले ही उनके द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया है। 

 


बता दें कि गत दिवस बादल द्वारा जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से लिखित में निर्णय लेने की अपील की गई थी। सुखबीर बादल खुद अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे थे और एक लिखित आवेदन सौंपा था।  श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि कई वर्षों से अकाली दल के खिलाफ गंदा अभियान चल रहा है। कुछ लोगों ने पार्टी से बगावत कर अकाल तख्त साहिब में शिकायत की थी, जिस पर सिंह साहिब ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। मैंने तुरंत स्पष्टीकरण दिया और अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में सब कुछ अपने ऊपर ले लिया। सुखबीर ने कहा कि अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब दुनिया के हर सिख के लिए सर्वोच्च है। प्रत्येक सिख को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का भी पालन करना चाहिए, यही कारण है कि आज देश मजबूत है।साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ जिम्मेदारियां व्यक्तिगत भी हैं, जिसके चलते वह अपील करते हैं कि इस मामले में संप्रदाय की रीति-रिवाज के मुताबिक जल्द से जल्द आदेश दिए जाएं। मेरे मामले पर जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News