जालंधर लोकसभा सीट को लेकर सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 11:16 PM (IST)

चंडीगढ़ : जालंधर लोकसभा सीट को लेकर अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान सामने आया है। सुखबीर बादल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अगर जालंधर लोकसभा सीट अकाली दल को आती है तो बंगा सीट जो डा. सुखी द्वारा खाली होगी, उसे बसपा को दिया जाएगा। बता दें कि इस समय डा. सुखविंद्र सुक्खी बंगा से विधायक हैं, जिन्हें कि जालंधर लोकसभा चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसीलिए सुखबीर बादल ने कहा है कि अगर सुक्खी एम.पी. बन जाते हैं तो बंगा सीट पर बसपा के उम्मीदवार को विधायक बनाया जाएगा। अगर बंगा सीट खाली होती है तो वहां से बसपा से विधायक बनाया जाएगा।