कोरोना पीड़ित सुखबीर बादल को दिल्ली के अस्पताल में किया गया Shift

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 04:26 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल के प्रधान कोरोना पीड़ित सुखबीर सिंह बादल को बुधवार को मोहाली से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। गत दिवस सुखबीर बादल की तरफ से ट्वीट करके ख़ुद के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी दी गई थी और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना टैस्ट करवाने की अपील की थी। 

सुखबीर बादल की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसके बाद गत दिवस उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाख़िल करवाया था लेकिन आज सुखबीर बादल को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बारे जानकारी देते अकाली दल के सीनियर नेता डा. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि सुखबीर बादल की सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें मोहाली से दिल्ली लाया गया है।  बता दें कि शिअद अध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेशभर में शिरोमणि अकाली दल की प्रस्तावित ‘पंजाब मंगदा जवाब’ रैलियों को भी स्थगित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News