किसान आंदोलन को किसी धर्म या भाईचारे के साथ ना जोड़ा जाएः सुखबीर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 03:16 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल, लीलाधर): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और फिरोजपुर लोकसभा हलका जिसके तहत फाजिल्का भी आता है, के एम.पी. सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी को अपील की कि वह किसान आंदोलन को किसी एक धर्म या भाईचारे के साथ ना जोड़ें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक सारे किसान एक हैं और यह तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ हैं। सुखबीर बादल ने बीते दिन 6 फरवरी को फरीदकोट में हुई एक घटना, जिसमें ठेकेदार करन कटारिया ने खुद को अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मारी थी, के मामले में गिद्दड़बाहा के कांग्रेसी विधायक राजा वड़िंग के खिलाफ केस दर्ज ना करने के लिए पंजाब पुलिस की निंदा की। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के सुसाइड नोट में यह स्पष्ट है कि उसने राजा वड़िंग और उसके साले डिंपी विनायक जोकि उससे पैसे की मांग कर रहे थे, से दुखी होकर आत्महत्या की है। 

उन्होंने कहा कि यह दुखदायी है कि ठेकेदार और उसके दो बच्चों की मौत और पत्नी के उपचार अधीन होने के बावजूद भी पुलिस राजा वड़िंग पर केस दर्ज नहीं कर रही। उन्होंने दुखी परिवार से प्रगट करते हुए कहा कि अकाली दल उनके साथ है और उनकी जरुरतमंद मदद की जाए। सुखबीर बादल ने शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनाव रैलियां की और शहरी अकाली दल के प्रधान नरेश सेतिया के घर शाम की चाय के समय अकाली नेताओं और वर्करों के साथ चुनावों संबंधी विचार विमर्श किया। इस मौके ओ.एस.डी. सतिंदरजीत सिंह मंटा, शिरोमणि अकाली दल शहरी प्रधान नरेश सेतिया, अकाली नेता नरिंदर पाल सिंह सवना आदि अकाली नेता मौजूद थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Recommended News

Related News