अस्पताल में दाखिल कैदी बंदी सिंह का हाल जानने पहुंचे सुखबीर बादल, केंद्र से की यह अपील
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 09:08 PM (IST)

अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज श्री गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन बंदी सिंह भाई गुरदीप सिंह खेड़ा से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान बादल ने कहा कि भाई गुरदीप सिंह खेड़ा अपनी कानूनी सजा पूरी करने के बावजूद 33 साल से जेल में हैं, जो मानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि 2015 में शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने व्यक्तिगत रूप से भाई खेड़ा को कर्नाटक की गुलबर्गा जेल से पंजाब लाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकारी अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती भाई खेड़ा की सेहत में सुधार देखकर खुशी हुई।
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा बंदी सिंहों और उनके परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है, वे राज्य और केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि सजा पूरी कर चुके सभी बंदी सिंहों को तुरंत रिहा किया जाए और उनके साथ न्याय किया जाए। उन्होंने तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब में भाजपा की सहयोगी महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक गैर सिख को प्रशासक नियुक्त करने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सिखों की अवज्ञा करते हुए एक गैर सिख व्यक्ति को सिखों की गद्दी पर बिठाया है। उन्होंने प्रशासक बैठाकर सिख समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।