सुखबीर बादल ने विरोधियों पर कसा तंज, सरकार बनने पर करेंगे ये काम

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 03:51 PM (IST)

पटियाला: पंजाब विधानसभा मतदान के मद्देनजर अकाली दल-बसपा की तरफ से पटियाला देहाती में विशाल रैली की गई। इस मौके शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह रैली पटियाला देहाती के चयन प्रचार पर केंद्रित है। इस मौके सुखबीर बादल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में रेत माफिया, गुंडागर्दी का राज है।

सुखबीर बादल ने कहा कि वह लोगों को गारंटी देते हैं कि जिन लोगों पर भी पुलिस आधिकारियों ने झूठे केस दर्ज किए हैं, वह अकाली दल की सरकार आने पर अपनी नौकरी से जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने बाद में यह काम पहले हफ्ते में वह करके दिखाऐंगे। सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एकमात्र पंथिक पार्टी है और बाकी सभी पार्टियां बाहर की हैं जिनका पंजाबियों के साथ कोई संबंध नहीं है।

बादल ने कहा कि पंजाबियों के दुखों-तकलीफों बारे कुछ पता नहीं है। इसलिए तो भाजपा काले कानून लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में बयान देते हैं कि पंजाब में पराली जलाने वाले किसानों पर मामला दर्ज करो।  भगवंत मान उनको जवाब नहीं दे सकते क्योंकि पार्टी की सारी ताकत दिल्ली से मिलती है। इसलिए शिरोमणी अकाली दल ही पंजाबियों की अपनी पार्टी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News