सुखबीर ने की प्रधानमंत्री से कथित राशन गबन के मामले में जांच के आदेश देने की अपील

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब में कई कांग्रेसियों द्वारा केंद्रीय राशन के कथित गबन की जांच का आदेश देने की अपील की। बादल ने अनाज और दालों के वितरण में कांग्रेस समर्थकों का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भेजे जा रहे राशन के वितरण को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों के जरिए सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह खुले बाजार में नहीं बिकें अथवा कांग्रेस समर्थकों में ही दोबारा वितरित नहीं हों। 

बादल ने मोदी से यह भी सुनिश्चित करने की अपील की कि राशन वितरण में गरीबों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो। उन्होंने आरोप लगाया, '' अप्रैल महीने के दौरान कुल अनाज भंडार का केवल एक प्रतिशत ही वितरित किया गया जबकि इस दौरान पंजाब में कर्फ्यू लागू था और लोगों को राशन की सबसे अधिक आवश्यकता थी। बाद में पंजाब सरकार ने लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया और वितरण के लिए कांग्रेसियों को राशन सौंप दिया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News