दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित जमीनों का उचित मूल्य दिया जाए: बादल

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 07:01 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाब की कांग्रेस सरकार पर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीनों को ‘कौड़ियों के मोल‘ खरीदने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों (जमीन मालिकों) को उचित मूल्य दिया जाए। 

बादल ने यहां जारी बयान में परियोजना के लिए जमीन की दर 9.67 लाख प्रति एकड़ की घोेषणा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह रकम बेहद मामूली है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से संगरूर, मोगर, बरनाला और सुल्तानपुर लोधी के किसानों में रोष है। बादल ने कहा कि जिला अधिकारी रकम पिछले तीन सालों के कलेक्टर रेट के औसत पर तय कर रहे हैं और कांग्रेस शासन में चूंकि कलेक्टर रेट काफी गिर चुका है तो उसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों की जमीनें कौड़ियों के मुहाने न छीनी जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News