सुखजिंद्र रंधावा ने जाखड़ को इस बात को लेकर कसा तंज, करवाया यह अहसास
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 11:02 AM (IST)

जालंधर : पंजाब में कांग्रेस के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा तथा पंजाब भाजपा के प्रैजीडैंट सुनील जाखड़ के मध्य चल रही सियासी लड़ाई में सुखजिंद्र रंधावा ने एक बार फिर से कहा कि आप अपना मानसिक संतुलन न खोएं। सुखजिंद्र रंधावा ने ट्वीट करके सुनील जाखड़ से कहा कि उनका (जाखड़) कई राजनीतिक पार्टियों में अभी लम्बा राजनीतिक करियर बाकी है इसलिए उन्हें व्यर्थ की बयानबाजी से गुरेज करना चाहिए।
रंधावा ने कहा कि जाखड़ साहब आप शायद इस बात को भूल चुके हैं कि आपको गुरदासपुर से सांसद किसने बनाया था। जाखड़ को सांसद बनाने के लिए रंधावा की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उल्लेखनीय है कि सुनील जाखड़ ने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय गुरदासपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था और उस समय माझा ब्रिगेड जिसके प्रमुख सुखजिंद्र रंधावा थे, ने जाखड़ की उपचुनाव में जीत को यकीनी बनाया था। उस समय माझा ब्रिगेड और जाखड़ के आपसी संबंध काफी अच्छे थे। जाखड़ द्वारा कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद तथा राज्य में कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री पद को लेकर छिड़ी जंग के समय इनके आपसी रिश्तों में टकराव पैदा हो गया था। अब जाखड़ भाजपा में हैं जबकि रंधावा कांग्रेस में।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here