सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बीज घोटाले की जांच के दिए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 08:16 PM (IST)

चंडीगढ़: तरसिक्का सहकारी बैंक और इस अधीन 5 सहकारी सोसाइटी में हुए घपलो का मामला सामने आने के बाद सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इस की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सहकारिता विभाग की उच्च स्तरीय टीमें इस मामलो की गहराई के साथ जांच करेंगी, जिसमें बाहर वालों  सोसाइटी के सीनियर आडिटर अफ़सर और ओर अधिकारी शामिल होंगे।

यह फैसला सहकारिता मंत्री की तरफ से आज यहाँ सहकारी सभा के रजिस्ट्रार श्री विकास गर्ग और पंजाब राज सहकारी बैंक के एम डी श्री वरुण रूज़म के साथ की मीटिंग में लिया गया। रंधावा ने बताया कि उन के ध्यान में यह मामला आया था कि तरसिक्का सहकारी बैंक अधीन आते 5 सहकारी सोसायटियों तरसिक्का, सैदोके लैहल, भट्टीके, चुगाऊँ साधपुर और कोहाला में घोटाला हुआ है, जो साल 2012 -13 से चल रहा है। इस की प्राथमिक जांच के लिए बीते दिन पंजाब राज सहकारी बैंक के ऐम. डी. रूज़म को ज़मीनी हकीकत देखने के लिए भेजा गया था। रूज़म की तरफ से किये मूलभूत निरीक्षण में घोटाले की पुष्टि हुई है। सहकारिता मंत्री रंधावा ने कहा कि मूलभूत निरीक्षण में सामने आए मामले के बाद उच्च स्तरीय जांच करवाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जायेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News