खैहरा ने बताया कैप्टन क्यों नहीं करते बादलों पर कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 07:21 PM (IST)

जालंधर: सुखपाल खैहरा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और बादल परिवार की सांठगांठ होने की बात कही है। खैहरा ने कहा कि विरोधी पक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने पंजाब के मुद्दे को जोरो शोरों से उठाया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। कैप्टन ने उनके खिलाफ नशे का झूठा मुद्दा बनाया।

PunjabKesari

जग बाणी के शो जनता की सत्थ में बोलते हुए खैहरा ने कहा कि वह कैप्टन का सतकार करते हैं और वह मेरे पिता समान हैं लेकिन इस बार उनका कार्यकाल बिल्कुल फेल रहा। जबकि पहले मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टन ने बड़े फैसले लिए, पानी के मुद्दे पर उन्होंने अहम फैसला लिया। बादलों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया चाहे बाद में खुद ही उस मुद्दे को ठप कर दिया।

PunjabKesari

खैहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री शायद अब चुनाव नहीं लडऩा चाहते हैं इसलिए किसी से भी वह अपने संबंध खराब नहीं करना चाहते। इसी के तहत बादलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। बिक्रम मजीठिया के खिलाफ भी कैप्टन ने अभी तक कार्रवाई नहीं की जबकि सुखबीर बादल का ट्रांसपोर्ट व्यापार भी कैप्टन के राज में फल फूल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News