कैप्टन अमरेन्द्र सिंह खुद को निलंबित करें: सुखपाल खैहरा

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 09:19 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में जहरीली शराब त्रासदी को लेकर पूर्व विरोधी पक्ष नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने आज कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से कहा कि कुछ छोटे अधिकारियों को ‘बलि का बकरा‘ बनाने के बजाय वह खुद को निलंबित करें। खैहरा ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गैरकानूनी जहरीली शराब के वास्तविक स्रोत का पता लगाने और जिम्मेवारी तय करने के बजाय जनाक्रोश को भटकाने के लिए छोटे अधिकारियों को सजा देने का काम कर रहे हैं। खैहरा ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री की भूमिका में भी विफल रहे हैं और आबकारी मंत्री के रूप में भी। 

खैहरा ने कहा कि खतरे की घंटी लॉकडाऊन/कर्फ्यू के दौरान बज चुकी थी जब राज्य में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी शराब कारोबार और फर्जी डिस्टीलरी का मामला सामने आया था। खैहरा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों तक ने शक्तिशाली अफसरों के शराब माफिया से संबंधों और डिस्टीलरी में ‘बेनामी‘ हिस्सेदारी के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की थी पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई नहीं की। खैहरा ने उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News