मार्च में जून महीने की गर्मी जैसा कहर, लोग बेहाल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 08:22 AM (IST)

गुरदासपुर (पंकेस): पिछले वर्ष अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सैल्सियस के बीच रहा। इस मार्च महीने की 8 मार्च को हुई बारिश के बाद आज तक बारिश नहीं हुई। इस महीने के दौरान नॉर्मल बारिश 26 मिलीमीटर से अधिक 40 मिलीमीटर बारिश हुई है। केवल एक दिन में 32 मिलीमीटर बारिश हुई है। पी.ए.यू. के मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. के.के. गिल ने बताया कि 29 मार्च को आसमान पर बादलों के छाए रहने से तापमान में एक से दो डिग्री सैल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है जिसके चलते अगले हफ्ते तक तापमान बढऩे से गर्मी और कहर मचाएगी। 

पर्यावरण का बिगड़ रहा बैलेंस बढ़ा रहा गर्मी 
सर्दी की बारिश का कम होना, दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा प्रदूषण, वाहनों की बढ़ रही संख्या, वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, औद्योगिकीकरण और वैस्टर्न डिस्ट्रबंस आदि कारणों के कारण वातावरण का बैलेंस एकदम से बिगड़ गया है। यही कारण है कि तापमान में उछाल आ गया है और अब हर व्यक्ति की जुबान से केवल दो ही शब्द निकल रहे है कि हाय गर्मी। चंडीगढ़ मौसम विभाग इस बढ़े तापमान की वजह यह बता रहा है कि गर्म इलाकों की तरफ से आ रही गर्म हवाओं से आज गर्मी उफान पर पहुंच चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News