सुनील जाखड़ ने शराब बिक्री को लेकर दिया यह बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 05:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी) : पंजाब कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज शराब की कमाई पर आधारित आर्थिक मॉडल को पंजाब विरोधी करार दिया। सोमवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कोई भी आर्थिक मॉडल जो मुख्य रूप से शराब की बिक्री से प्रेरित है पंजाब के अनुकूल नहीं है। अगर नशीला पदार्थ श्राप है तो शराब कोई अमृत नहीं है। कृपया युवाओं को गुमराह न करें। मेहनत, खून, पसीना हमेशा से तरक्की और खुशहाली का पंजाबी तरीका रहा है।

हालांकि जाखड़ ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसे नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा सोमवार को की गई घोषणा से जोड़ा जा रहा है। सोमवार को बरनाला में पंजाब मॉडल का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा कि सभी घोषणाओं के लिए बजट अलाटमैंट की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को शराब के कारोबार से 37 हजार करोड़ रुपए की कमाई होती है। पंजाब में सुखना लेक से ज्यादा शराब की खपत होती है लेकिन पंजाब सिर्फ 3000 करोड़ रुपए कमा पाता है। 2002 में तमिलनाडु ने 2500 हजार करोड़ रुपए और पंजाब ने 2000 करोड़ रुपए कमाए और अब तमिलनाडु 37 हजार करोड़ रुपए कमाता है। यह सारा राजस्व मुख्यमंत्री और पार्टी के हाथ में है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News