नागरिकता संशोधन विधेयक से देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ रही है भाजपा: जाखड़

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:35 PM (IST)

चंडीगढः कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनिल जाखड़ ने आज आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश में सांप्रदायिक सछ्वाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। जाखड़ के नेतृत्व में कांग्रेस के एक शिष्ट मंडल ने पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञान भेजकर राष्ट्रपति से विधेयक को स्वीकृत न रिपीट न करने की मांग की। पार्टी के शिष्ट मंडल में पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, साधु सिंह धर्मसोत, बलबीर सिंह सिद्धू, अरुणा चौधरी समेत कई विधायक शामिल थे।

पत्रकारों से बातचीत में जाखड़ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है और देश बुरी तरह मंदी की चपेट में है और अपनी इसी असफलता को छिपाने के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक लाया गया है ताकि लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News