महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उच्चतम न्यायालय आगे आये: खालसा

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 06:25 PM (IST)

अमृतसर: दमदमी टकसाल के मुखी संत हरनाम सिंह खालसा ने कहा है कि भारत सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में दिनों-दिन नाकाम हो रही है तथा खौफ और असुरक्षा की भावना को दूर करने के लिए उच्चतम न्यायालय को दखल देने के लिए आगे आना चाहिए। 

बाबा खालसा ने कठुआ तथा उन्नाव रेपकांड की घटनाओं पर चिंता जताते हुए आज पत्रकारों से कहा कि जो हुआ दुखद है लेकिन पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय मिलना चाहिए और अपराधियों को सख्त सजाएं देने के प्रति विशेष कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बेटियों के प्रति बढ़ रही हिंसा, शारीरिक शोषण, बलात्कार तथा हत्या जैसे दिल दहलाने वाले मामले चिंता का विषय हैं। 

उन्होंने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले की नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या तथा उत्तर प्रदेश के उन्नाव की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की दिल दहलाने वाली घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ रहीं ऐसी शर्मनाक घटनाओं ने पूरे देश को हिलाकर रख दिश है। बेटियों को हर हाल में इंसाफ मिलना चाहिए तथा दोषियों को कड़ी सजा हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News