अदालत की सजा के बाद नवजोत सिद्धू को पंजाब सरकार का झटका
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब सरकार की तरफ से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पंजाब सरकार की तरफ से सिद्धू की सुरक्षा वापिस लेने के आदेश जारी हुए है।
बताया जा रहा है कि सिद्धू को 45 के करीब पुलिस मुलाज़ीम की सुरक्षा मिली हुई थी, फ़िलहाल पंजाब सरकार की तरफ से अब सारी ही सुरक्षा वापिस ले ली गई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में सिद्धू की सजा को एक साल के कठोर कारावास तक बढ़ा दिया। लगभग 34 साल पहले सड़क पर हुई हाथापाई की इस घटना में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस समय सिद्धू की उम्र लगभग 25 साल थी। शीर्ष अदालत ने सिद्धू को पहले इस मामले में केवल एक हजार रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। इसके खिलाफ पीड़ित परिवार ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया और आज सिद्धू को एक वर्ष की कठोर कैद की सजा सुनाई।