सुरेश कुमार को मिली कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की पॉलिसी फैलोशिप

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 02:31 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के चीफ प्रिंसीपल सचिव सुरेश कुमार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की पॉलिसी फैलोशिप प्राप्त हुई है। वह इन दिनों इंगलैंड दौरे पर हैं, जहां उनको इस फैलोशिप से सम्मानित किया गया। उनके पास पंजाब सरकार में कार्य करने का लंबा प्रशासकीय अनुभव है। 
PunjabKesari, Suresh Kumar received policy fellowship of Cambridge University
सार्वजनिक योजनाबंदी और प्रशासन के प्रोग्रामों को लागू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनको बिजली, कृषि, पर्यावरण, जल सप्लाई और सैनीटेशन के विषयों पर भी विशेष विशिष्टता प्राप्त है। उन्होंने 8,775 करोड़ रुपए की पंजाब की कृषि विभिन्नता योजना तैयार करने में बड़ा योगदान दिया व 2008 में राज्य जल नीति का ड्राफ्ट भी तैयार किया। सुरेश कुमार लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स सोशल पॉलिसी और योजना में मास्टर डिग्री व दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में पोस्ट ग्रैजुएट हैं। वह प्राइमरी शिक्षा संबंधी इंटर यू.एन. कमेटी के कन्वीनर के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News