SDM दफ्तर में मंत्री हरजोत बैंस का औचक दौरा, लिया यह Action

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 03:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज सोमवार सुबह रूपनगर के नंगल में एस.डी.एम. दफ्तर में अचानक रेड करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार इस दौरान दफ्तर में कई कर्मचारी गैर हाजिर थे। यही नहीं कई कर्मचारी तो समय पर ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे। इस मौके पर मंत्री हरजोत बैंस ने तुरन्त एक्शन लेते हुए गैर हाजिर कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि आज मंत्री बैंस सुबह 9.53 बजे अचानक दौरान करने एस.डी.एम. दफ्तर पहुंचे थे, इस दौरान मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच उन्होंने दफ्तर के सभी काम को एक सप्ताह में पूरा करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने इस दौरान लेट आने वाले कर्मचारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने और ईमानदारी से काम करने की बात करते हुए साथ में चेतावनी भी है कि अगली बार किसी भी प्रकार की नरमी नहीं दिखाई जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News