रेलवे स्टेशन के बहार बैग से मिले शव के मामले में हुआ हैरानीजनक खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 03:27 PM (IST)

जालंधर : सिटी रेलवे स्टेशन के मेन गेट के सामने लाल रंग के एक ट्रॉली बैग में प्रवासी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जी.आर.पी. के डी.एस.पी. ओम प्रकाश, एस.एच.ओ. अशोक कुमार, आर.पी.एफ. के असिस्टैंट कमांडैंट राकेश कुमार गुप्ता, पोस्ट इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहनलाल व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक के हाथ की उंगली में एक अंगूठी मिली है, जिस पर शमीम लिखा हुआ है।
रेलवे स्टेशन के बाहर ट्राली बैग में मृतक प्रवासी युवक के शव के मामले में एक हैरानीजनक खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में उसके साथी द्वारा हत्या करने की आशंका है। बताया जा रहा है कात्लि ने प्रवासी युवक को देर रात अपने क्वार्टर में मौत की घाट उतार और शव को ट्राली बैग में अच्छी तरीके से पैक कर दिया था। जब पुलिस ने बैग खोला था तो शव अकड़ गया था जिससे यह साफ होता है कि शव को रात में ही पैक किया गया था।
बताया जा रहा है कि मृतक गद्दईपुर इलाके में स्थित एक फैक्टरी में काम करता था देर शाम सी.आई.ए. और एस.ओ.यू. की टीम राजा गार्डन और गद्दईपुर इलाके में मृतक व कातिल की तस्वीरें लेकर घूमते हुए नजर आए।
सी.सी.टी.वी. कैमरे में दिखा ट्रॉली बैग घसीटकर ला रहा युवक
रेलवे पुलिस ने स्टेशन के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक की। आर.पी.एफ. के मेनगेट पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में सुबह 6.45 बजे एक युवक दोनों हाथों से लाल रंग का ट्रॉली बैग घसीटते हुए लेकर आता दिखाई दिया। पहले वह बैग स्टेशन के मेन गेट की तरफ लेकर जाने लगा। स्टेशन के बाहर भीड़ और गेट पर चैकिंग की वजह से वह आगे नहीं गया और थोड़ा पीछे आकर वह फुटपाथ पर ही बैग छोड़कर स्टेशन के अंदर चला गया। प्लेटफार्म पर लगे कैमरे में वह आर.पी.एफ. थाने के साथ पार्सल विभाग की ओर जाता दिखाई दिया है।
बता दें गत दिन रेलवे स्टेशन के बाहर एक ट्रॉली बैग मिला जिसकी पुलिस को सूचना दी गई। इसकी चैकिंग करने पर इसमें एक प्रवासी युवक का शव बरामद हुआ था। इस मामले में फॉरैंसिक टीम आने के बाद ट्रॉली बैग से युवक की लाश को बाहर निकाल कर स्ट्रैचर पर डाला गया। फॉरैंसिक टीम द्वारा मृतक के फिंगरप्रिंट व अन्य सैंपल लिए गए, जिसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। थाना जी.आर.पी. के एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने कहा कि अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा नंबर 145 दर्ज कर जी.आर.पी. ने जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here