भारत-पाकिस्तान सरहद पर दिखे संदिग्ध, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 11:15 AM (IST)
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): भारत-पाकिस्तान सरहद की जीरो लाइन पर दो संदिग्ध व्यक्ति देखने के बाद इलाके में मची हलचल के कारण जहां पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सख्त प्रबंध किए गए हैं। वहीं साथ ही पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स के साथ सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जीरो लाइन के नजदीक पड़ते गांव कोट भट्टियां के में गत रात डेढ़ बजे के करीब 2 संदिग्ध व्यक्ति देखने का समाचार प्राप्त हुआ। वह भारत पाकिस्तान से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव कोट भट्टियां के में स्थित एक फार्म हाउस जहां कि लेबर द्वारा 2 संदिग्ध व्यक्ति जिन्होंने काले रंग की वर्दी पहनी हुई थी को देखने का समाचार प्राप्त हुआ।
इसके बाद सीमा क्षेत्र में सारी ही सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी हैं और लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सीमा क्षेत्र के अंदर नाकों पर भी पूरी सख्ती कर दी गई है और पूरी तरह चैकिंग की जा रही है। खबर लिखे जाने तक अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here