Sutlej River Update: बिगड़ सकते हैं Ludhiana में हालात, मौके पर बुलानी पड़ी Army
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 03:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में बारिश और बाढ़ ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। लुधियाना के ससराली गांव में धुस्सी बांध की मिट्टी खिसकने से सतलुज दरिया का पानी खेतों तक पहुंचने लगा है। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने तुरंत सेना को मौके पर बुलाया। फिलहाल सेना और प्रशासन मिलकर बांध को सुरक्षित करने में जुटे हैं।
शुक्रवार सुबह इलाके में अफवाह फैल गई थी कि ससराली कॉलोनी का बांध टूट चुका है। इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि कैबिनेट मंत्री मुड़ियां और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि बांध पूरी तरह सुरक्षित है और उसे और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डी.सी. जैन ने बताया कि प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है। धुस्सी बांध को मजबूत करने के साथ-साथ एक नया बांध भी सतलुज दरिया के बाहर बनाया जा रहा है ताकि हर हाल में पानी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि दरिया के जलस्तर में कमी आई है और हालात नियंत्रण में हैं।