Swimming के शौकीनों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होंगे Pool

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 12:14 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन यादव): गर्मियों के आगाज के साथ ही शहर के स्विमिंग पूल भी 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। स्विमिंग सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन फार्म मिलने शुरू हो जाएंगे। शहर में यूटी. प्रशासन के साथ हो पंजाब यूनिवर्सिटी के स्विमिंग पूलों में अभी रैनोवेशन का कार्य चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह पुल अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा। शहरवासियों को इस साल 12 स्विमिंग पूल की सुविधा मिल सकती है। खेल विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में बनाए गए सभी पूल लोगों व छात्रों के लिए ओपन किए जाएंगे। इसके साथ ही विभाग की ओर से जी.एम.एस. एस.एस.-27 व 8 में बने मिनी स्विमिंग पूल भी ओपन हो जाएंगे। 

स्विमिंग पूलों की मैंबर शिप फीस 

सैक्टर-23 का आल वैदर स्विमिंग पूल 
छात्र के लिए 1800 रुपए अप्रैल से अक्तूबर तक 
गैर-छात्र 3500 रुपए नवम्बर से मार्च तक 

सैक्टर-23 का मिनी स्विमिंग पूल  
छात्र 1500 रुपए अप्रैल से अक्तूबर तक 
गैर-छात्र 3000 रुपए नवम्बर से अक्तूबर तक 

पंजाब यूनिवर्सिटी 

पी.यू. कैपस छात्रों से 75 रुपए प्रति महीना
यूनिवर्सिटी फैकल्टी, नॉन टीचिंग स्टाफ, पी.यू. से संबंधित कॉलेज, मैंबर्स एलुमनी रिलेशन,  पी.यू. के रिटायर्ड कर्मी 200 प्रति माह। 
आऊट साइडर्स 500 रुपए प्रति माह। 

मेंबरशिप और इन चीजों का रखें ख्याल 

  • मेंबरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
  • स्विमिंग का इच्छुक व्यक्ति मेडिकली फिट होना जरूरी। 
  • स्विमिंग पूल में सफाई का ध्यान रखें। 
  • स्विमिंग शुरू करने से पूर्व शरीर के तापमान में तालमेल बिठाने के लिए शॉवर लेना अनिवार्य। 
  • स्विमिंग से पूर्व सनक्रीम लगाएं। 
  • स्विमिंग कॉस्ट्यूम के साथ पूल में उतारना। 
  • स्विमिंग केंद्र में सुरक्षा के दृष्टिगत कोच की मौजूदगी में पूल में दाखिल होना। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News