टकसाली नेताओं ने की नगर कीर्तन के दौरान पटाखों पर पाबंदी लगाने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 06:16 PM (IST)

मोगाः शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के सचिव करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने अकाल तख्त के जत्थेदार से नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी चलाने पर पाबंदी लगाने की अपील की है। उन्होंने गत शनिवार को तरनतारन जिले में नगर कीर्तन के दौरान पटाखों से हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत पर दुख जताते हुए आज यहां पत्रकारों से कहा कि धार्मिक नगर कीर्तन के आयोजकों के खिलाफ कारर्वाई की जानी चाहिए। 

उन्होंने अकाल तख्त के जत्थेदार से आग्रह किया कि नगर कीर्तन के दौरान पटाखे चलाए जाने पर रोक लगाई जाने के निर्देश तत्काल जारी किए जाएं और आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी चलाने वालों तथा इसका उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी जाए ताकि ऐसी दुर्घटना भविष्य में न हो। उन्होंने एसजीपीसी की ओर से स्वर्ण मंदिर परिसर में टिक टाक वीडियो शूट करने पर पाबंदी लगाने का स्वागत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News