टांडा के नौजवान ने कनाडा में रौशन किया पंजाब का नाम

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 08:02 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी):  जिला अधीन आते ब्लाक टांडा बेट क्षेत्र के गांव सलेमपुर के नवप्रीत सिंह दोआबिया ने कनाडा में होशियारपुर जिले का नाम रौशन किया है। कनाडा के जेल विभाग में नवप्रीत सिंह करेक्शन पुलिस अफसर बना है। अपने होनहार बेटे की इस प्राप्ति पर नवप्रीत सिंह के पिता सतपाल सिंह और माता जसविंदरजीत कौर ने बताया कि नवप्रीत सिंह ने अपनी स्कूल की पढ़ाई संत बाबा माझा सिंह कर्मजोत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मियानी से हासिल की। 

PunjabKesari

स्कूल की पढ़ाई करने के बाद नवप्रीत सिंह ने लार्ड क्रिशना पॉलीटेकनिक कॉलेज कपूरथला में आटोमोबाईलज का डिप्लोमा किया और दिसंबर 2015 में कैनेडा पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई उपरांत नवप्रीत ने कनाडा विक्टोरिया वी.सी में जेल विभाग करेक्शन पुलिस अफसर बन कर अपनी, सेवाएं देने का मान हासिल हुआ है। सरपंच सतपाल सिंह सत्ती और गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जगतार सिंह मान ने उक्त नौजवान की इस शानदार उपलब्धी पर खुशी जाहिर की है और उन्होंने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी लवप्रीत की कड़ी मेहनत और प्रतिभा से प्रेरणा लेने के लिए कहा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News