घरेलू कलेश का समाधान करवाने के लिए जिस तांत्रिक से महिला ने मदद मांगी उसी ने घर में आकर कर दिया यह कांड
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 01:36 PM (IST)

गुरदासपुर/पाकिस्तान: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मे एक महिला से एक तांत्रिक द्वारा दुष्कर्म करने का सामना सामने आया है। महिला आरोपी तांत्रिक के पास अपने घर मे चल रहे कलेश का समाधान करवाने के लिए एक अन्य महिला की सिफारिश पर गई थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक सहित तांत्रिक की सिफारिश करने वाली महिला के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है,पंरतु दोनो आरोपी फरार हैं।
सीमापार सूत्रों के अनुसार एक मोबाइल मुरम्मत करने वाले व्यक्ति सरफराज का अपनी पत्नी रूखसाना निवासी इस्लामाबाद के साथ प्रतिदिन मामूली बात पर झगड़ा होता था। इस संबंधी रूखसाना ने अपनी जान पहचान की महिला सलमा बीबी से बात की तो सलमा ने उसे एक तांत्रिक कमला बाबा का नाम बताया और कहा कि वह तवीज आदि देकर इस तरह के कलेश समाप्त करवाने मे माहिर है। जिस पर रूखसाना तांत्रिक कमल बाबा से मिली तथा उसे अपने परिवार मे चल रहे विवाद संबंधी जानकारी दी। जिस पर तांत्रिक ने कहा कि इस समस्या का समाधान तो उसके घर मे आकर करना पड़ेगा। जिस पर तांत्रिक कमल बाबा गत दिवस उसके घर गया तथा घर मे रूखसाना को अकेली पाकर उसे कमरे मे ले जाकर उससे जर्बी दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर तांत्रिक विधि से सारे परिवार को मार देने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पति को दी तथा पति के साथ पुलिस को जाकर सारी बात बताई। जिस पर एयरर्पोट पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद ने आरोपी तांत्रिक तथा सलमा के विरुद्ध केस दर्ज किया। पंरतु दोनो आरोपी फरार होने मे सफल हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here