उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, तरनतारन की SSP को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 06:04 PM (IST)

तरनतारन : तरनतारन उपचुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार वोटिंग से तीन दिन पहले भारत चुनाव आयोग ने जिले की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) को तरनतारन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह फैसला अचानक सामने आया है और चुनावी माहौल में इसे एक अहम कदम माना जा रहा है। डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को करीब दो महीने पहले ही तरनतारन जिले की कमान सौंपी गई थी।

जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी को शिरोमणि अकाली दल ने एक दिन पहले शिकायत दी गई थी। इसमें आरोप लगाए गए थे कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गलत मुकदमे दर्ज करवाकर गिरफ्तारियां की जा रही हैं और वह सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि तरनतारन उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होना है, जबकि 14 नवंबर को मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash