पटेल जयंती से जम्मू-कश्मीर में लागू होंगे भारत के सभी कानून : चुघ

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 09:58 AM (IST)

अमृतसर/अक्तूबर (कमल): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के कार्यकत्र्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राज्य का दर्जा प्राप्त जम्मू-कश्मीर 31 अक्तूबर से 2 नए केन्द्र शासित प्रदेशों के रूप में अस्तित्व में आ जाएंगें और वहां पर भारत के सभी कानून लागू होंगे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद सबसे बड़ा बदलाव यह होगा की यहां की अधिकारिक भाषा उर्दू की जगह हिंदी हो जाएगी। चुघ ने कहा कि अब यहां आधार कार्ड समेत पूरे देश के 106 नए कानून पहली बार लागू होंगे। पहले विशेष रा’य का दर्जा होने से यहां 153 कानून विशेष रूप से लागू किए गए थे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश के मॉडल की तर्ज पर काम करेगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 107 सदस्य है और परिसीमन के बाद इनकी संख्या 114 तक पहुंच जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News