हवस मिटाने के लिए 5वीं की बच्ची से यौन शोषण करता रहा अध्यापक, ऐसे खुला भेद

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 11:03 AM (IST)

जालंधर : जालंधर में एक अध्यापक द्वारा बेशर्मी की हदें पार कर देने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक इलाके में स्कूल में पढ़ती 5वीं कक्षा की बच्ची से अध्यापक अपनी हवस मिटाने के खातिर उसका यौन शोषण करता रहा। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची ने सारी बात अपनी चाची को बताई।

बच्ची की मां द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बच्ची की मां ने पुलिस को दिए अपने बयानों में कहा कि वह लोगों के घरों का काम करती है। उसकी बच्ची अब छुट्टियां होने के कारण पास रहती चाची के यहां रह रही थी। उस बच्ची ने अपनी चाची को बताया कि उसके स्कूल में पढ़ाता एक अध्यापक पिछले एक वर्ष से उसका यौन शोषण करता आ रहा है।   

उक्त अध्यापक बच्ची को रोजाना पुरानी कैंटीन में बुला कर अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांध कर उसके साथ गलत हरकतें करता रहा है। इसके साथ ही अध्यापक द्वारा बच्ची को घर में बताने को लेकर धमकियां देता था कि अगर उसने इस संबंध में किसी को बताया को वह उसे जान से मार देगा। मां के अनुसार जब बच्ची स्कूल जाती थी को बेहद डरी और सहमी दिखाई देती थी। परिवार द्वारा जब प्यार से उससे पूछा गया तो सारी घटना का पता चला। पुलिस ने मां के बयान दर्ज करने के बाद धारा 376 (ए) (बी), 506 आईपीसी, सेक्शन-4, सेक्शन 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News