Teacher के घर पर 2 बार पेट्रोल बम से हमला! चौंका देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:16 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पंजाब में शिक्षक के घर पर 2 बार पैट्रोल बम से हमला किया गया है। विदेश में बैठे गैंगस्टर लंडा और सतनाम सत्ता की फिरौती की मांग पूरी न होने पर अज्ञात लोगों द्वारा एक शिक्षक के घर पर 2 बार पैट्रोल बम फैंकने का मामला सामने आया है। हालांकि, इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। तरनतारन सिटी थाने की पुलिस ने इस मामले में 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में अध्यापक गुरप्रीत सिंह निवासी तरनतारन ने बताया कि मेरे फोन नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसने कहा कि मैं लंडा हरिके का भाई कर्ण हूं, जिसने पैसों की मांग की तो मैंने फोन काट दिया और फिर दिनांक 14.10.2025 को करीब शाम 06.19 बजे मेरे फोन नंबर पर एक फोन आया, जिसने कहा कि मैं सत्ता नौशहरा पन्नुआ हूं और मैंने यह सुनकर फोन काट दिया और उसने मेरे व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज भेजकर मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुम जितने फोन रखना चाहते हो रखो, हम तुम्हारे पैसे लेकर ही तुम्हें छोड़ेंगे। मुझे उपरोक्त नंबरों पर धमकियां मिल रही हैं।

2 नवंबर को करीब सुबह 03.20 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे घर में पैट्रोल से भरी बोतल जैसी वस्तु फैंकी। यह मेरे बरामदे में सोफे पर गिरी और आग लग गई। इस दौरान मैं और मेरा भाई उठे और देखा कि सोफे में आग लगी हुई थी, जिसे बुझा दिया गया। इसके बाद 2 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात लोगों ने एक बोतलनुमा वस्तु में पैट्रोल डालकर मेरे घर की तरफ फैंका। वह मेरे घर के बाहरी टॉवर से टकराकर टूट गई। धमाके की आवाज सुनकर मैं और मेरा भाई बाहर आए तो देखा कि दो अज्ञात लोग वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। इस संबंध में सिटी थाना प्रमुख गुरचरण सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini