CM मान का घर घेरने जा रहे अध्यापकों की पुलिस के साथ झड़प
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 10:38 AM (IST)

संगरूर: पिछले लंबे समय से रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापकों द्वारा मुख्यमंत्री की रिहायश का घेराव करने का ऐलान किया गया था। इसलिए बेरोजगार अध्यापक वेरका मिल्क प्लांट के पास एकत्रित हुए, जिसके बाद बेरोजगार अध्यापकों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री की रिहायश तक मार्च किया गया। पुलिस ने भारी फोर्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की और जब बेरोजगार अध्यापक आगे बढ़ने लगे तो पुलिस की उनसे झड़प हो गई।
बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापक यूनियन पंजाब के राज्य अध्यक्ष दीपक कंबोज, मनी संगरूर, राजवीर कौर मानसा, जसप्रीत कौर मानसा ने कहा कि शिक्षा विभाग प्राइमरी को ई.टी.टी. की 6635 पदों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द मुकम्मल करने की प्रतीक्षा सूची और रिजर्व सूची के सभी अध्यापकों को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी करने चाहिएं। इस अवसर पर निर्मल जीरा, सलिंदर कंबोज, रविंदर अबोहर, जरनैल नागरा ने बताया कि शिक्षा मंत्री, डी.जी.एस.सी. और डी.पी.आई. प्राइमरी द्वारा उनके साथ की गई मीटिंगों में भी इस भर्ती से संबंधित परीक्षा सूची और रिजर्व सूची को नियम अनुसार सार्वजनिक करने और रहते अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी करने का भरोसा दिया जाता रहा है, परंतु अभी तक यह मामला किसी किनारे नहीं लग सका है। इसी कारण संबंधित बेरोजगार अध्यापकों में पंजाब सरकार के प्रति रोष की भावना पाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here