अध्यापक यूनियन ने ''आप'' वालंटियरों व समर्थकों पर लगाए आरोप, सुनाई ये खरी-खोटी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 03:33 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): जिस समय पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान शपथ ले रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्यापक यूनियन नई सरकार की नीतियों का विरोध कर रही थी। मास्टर कैडर यूनियन पंजाब के स्टेट प्रधान गुरप्रीत सिंह रियार, बलदेव सिंह बुट्टर, बलजिंदर धालीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कुछ एम.एल.ए. 10 से अधिक वालंटियर और समर्थकों को साथ लेकर सरकारी स्कूलों में अराजकता फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Live: भगवंत मान ने शहीद की धरती पर ली पंजाब के CM पद की शपथ

उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर झूठी शोहरत हासिल करने की खातिर विधायकों का स्कूलों में छापे जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं आप के कुछ विधायक स्कूलों में जाकर अध्यापकों को डरा-धमका रहे हैं जिससे समूह अध्यापक वर्ग में रोष की लहर पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर आप विधायकों को छापे मारने हैं तो नशे के सौदागरों के अड्डों पर मारे या नजायज तौर पर हो रही माइनिंग के खिलाफ मारे लेकिन शिक्षा के मंदिरों को बदनाम न किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News